दतिया

अंकुर व हरित प्रदेश अभियान के तहत नौनेर हाईस्कूल परिसर में पौधरोपण सम्पन्न

दतिया। शासकीय हाईस्कूल नौनेर जिला दतिया के प्रांगण में पत्रिका समाचार के हरित प्रदेश अभियान व मध्यप्रदेश सरकार के अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि कपिल सैन जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र दतिया, विशिष्ट अतिथि पुष्पेंद्र सिंह परमार सचिव जनौरी, राजपाल सिंह परमार समाजसेवी रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी पीएलव्ही रामजीशरण राय द्वारा की गई। इस अवसर परशासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य शिवप्रताप सिंह परमार, शिक्षाविद राजेंद्र शर्मा, अमृतलाल मोर स्कूल सहायक बृजेश अहिरवार स्कूल स्टाफ के सहित उपस्थित रहे।विद्यालय की स्कूल पुलिस कैडेट कोर के सदस्य नीलू परिहार, सानिया, कपिल परिहार, मनीष सोनी, साहब सिंह परिहार, विनोद कुशवाहा, प्रियांक गौतम, विशाल अहिरवार, अशोक परिहार आदि छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अमृतलाल मोर ने किया व कार्यक्रम प्रतिवेदन प्राचार्य शिवप्रताप सिंह परमार द्वारा किया गया। आभार व्यक्त राजेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। उक्त जानकारी राजपाल सिंह परमार प्रगति वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी नोनर द्वारा दी गई।

hindustan