दतिया

कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ जनता की समस्याओं को सुना एवं निराकरण की कार्यवाही की

जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु जनसुनवाई शुरू हुई
—––———————————
कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ जनता की समस्याओं को सुना एवं निराकरण की कार्यवाही की
—————————————-
दतिया। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप प्रति मंगलवार को जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु आयेाजित होने वाली जनसुनवाई आज से पुनः शुरू हुई। कलेक्टर श्री संजय कुमार की अगुवाई में मंगलवार को प्रातः 11 बजे से न्यू कलेक्ट्रेट दतिया में शुरू हुई जनसुनवाई में कलेक्टर सहित अधिकारियों ने जिले के विभिन्न अंचलों से आए लोगों की समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवदेनशीलता के साथ सुनते हुए निराकरण की कार्यवाही की। कलेक्टर ने जनसुनवाई में उपस्थित प्रत्येक आवेदक से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और ऐसे आवेदन जिनका निराकरण त्वरित संभव नहीं था उनका निराकरण समय सीमा में करने के अधिकारियों केा निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, अनुविभागीय दंडाधिकारी दतिया श्री ऋषि कुमार सिघंई सहित जिला अधिकारीगण उपिस्थत थे। कलेक्टर ने अग्नि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ दिए कंबल जनसुनवाई के दौरान भाण्डेर अनुभाग के तहत ग्राम पंडोखर निवासी श्री बालाधर केवट का गत दिनों अग्नि दुर्घटना के दौरान मकान एवं सामाग्री नष्ट हो गई थी। इस संबंध में श्री बालाधर एवं उसकी पत्नी ने जनसुनवाई में आकर कलेक्टर केा घटना की जानकारी देते हुए आर्थिक सहायता की मांग की।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने परिवार की स्थिति को देखते हुए तत्काल आर्थिक सहायता प्रदाय कर 50 किलो खाद्यान्न एवं सर्दी से बचाव हेतु परिवार को दो कंबल भी प्रदाय किए और उन्होंने संबंधित राजस्व अधिकारियों को नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोडने, नामांतरण कराने, अतिक्रमण हटाने, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने, अनुकंपा नियुक्ति आदि से संबंधित आवेदकों ने आवेदन दिए।

hindustan