Breaking दतिया

दतिया: करोड़ों खर्च कर बनी गौशाला है लेकिन गौशाला के अंदर ही तड़प रही है गोवंश

दतिया: करोड़ों खर्च कर बनी गौशाला है लेकिन गौशाला के अंदर ही तड़प रही है गोवंश

दतिया जिले में अनेकों गौशाला में बनी हुई है आपको बता दें कि कुछ गौशालाओं की स्थिति ठीक देखी जाती है जिन पर ज्यादा शक्ति रहती है उन गौशालाओं की स्थिति अच्छी सुधर रही रहती है लेकिन लगातार देखा जा रहा है कि करोड़ों रुपए से बनी गौशालाओं में लाखो हजारों के फंड आने के बावजूद भी गौमाता है भूख से तड़पती दिखाई दे रही है वही गौशाला की स्थिति देखी तो लगा कि इसमें खचाखच पानी भर दिया गया हो गंदगी का अंबार ऐसा देखा कि यहां पर सफाई कर्मी की किसी प्रकार से कोई ड्यूटी नहीं लगाई गई हो आपको बता दें कि लाखों रुपए के फंड आने के बावजूद भी दतिया के बीकर की गौशाला की स्थिति देखने युग बनी हुई है आपको बता दें कि प्यासी खड़ी गौमाता है खाने के लिए गौशाला के अंदर कुछ भी नहीं है अपने आपको झूठी तसल्ली देने के लिए गौमाता है खाने वाली रेलिंग में मुंह लगाती हुई नजर आई लेकिन खाने के लिए रेलिंग में कुछ नहीं था वही बाहर का नजारा दिखाए आपको तो बाहर इस तरह की गंदगी फैली हुई है किसानों से सफाई नहीं की गई हो जब वही अचानक सफाई कर्मी कर्मचारी आ जाता है तो उससे पूछा गया कि आपके द्वारा इसकी सफाई क्यों नहीं की जाती है तो कर्मचारी ने बताया कि सरपंच साहब केवल हमें ही इसकी देखभाल के लिए रखे हुए हैं अब अकेला आदमी क्या करें तब मीडिया के द्वारा कर्मचारी से कहा गया कि आप कैमरे के सामने बोलिए तभी सफाई कर्मी ने आपसी बुराई होने को लेकर कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया

hindustan