जल जीवन मिशन के प्रशिक्षण का क्षेत्रीय भ्रमण कामद व अंगूरी बैराज पर सम्पन्न*


जल जीवन मिशन के तहत जीपीएस फाउंडेशन व केआरसी के तत्वावधान में आयोजित जल समितियों को प्रभवि बनाने के चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान क्षेत्र भ्रमण ग्राम पंचायत कामद में प्रशिक्षणार्थियों को कराया गया।
क्षेत्र भ्रमण के प्रशिक्षणार्थियों ने ग्राम पंचायत भवन कामद में बड़ी बैठक के उपरांत साथ समूह में बंटकर ग्राम पंचायत के अलग-अलग भागों में जाकर नल जल योजना की वास्तविक स्थिति को जाना। साथ ही जलकर की उगाही की स्थिति को जानते हुए आने वाली अड़चनों के बारे में समुदाय के साथ छोटी-छोटी बैठक करके जाने का प्रयास किया।
प्रशिक्षणार्थियों को जल शुद्धीकरण के बारे में जानने के लिए अंगूरी बैराज पर स्थापित जल शुद्धिकरण संयंत्र का भ्रमण कराया जिसमें जल शुद्धिकरण के विभिन्न चरणों में शुद्ध जल की सप्लाई के बारे में जाना और इसके साथ ही अपने अपने स्तर पर विभिन्न जल संरचनाओं को संरक्षित रखने के लिए कैसे प्रयास किए जाएं इसके बारे में जाना।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कामद सरपंच अनीता अशोक दांगी, सचिव रघुवीरसिंह यादव, सरपंच हरीराम अहिरवार, बाजनी सरपंच भूरी बानसिंह पाल, लांच, सिन्धवारी, सेमई, गढ़ी, कामद, परासरी, हतलव, गणेशखेड़ा आदि 13 ग्राम पंचायतों के जल समिति सदस्य, सचिव व सरपंच सम्मिलित रहे।
प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक एच बी सिंह, रामजीशरण राय, वंदना श्रीवास्तव, पीएचई विभाग के जिला समन्वयक अजय सविता, ब्लॉक समन्वयक भावना कटारे, आशीष व जेपीएससी फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी संदीप शर्मा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी विकास सिंह, संदीप वर्मा, विपिन शुक्ला आदि उपस्थित रहे। इनके साथ ही एस आर चतुर्वेदी, अशोककुमार शाक्य, बलवीर पाँचाल, पीयूष राय, अभय दाँगी, रमेश अहिरवार आदि सम्मिलित रहे। उक्त जानकारी केआरसी जल जीवन मिशन के मुख्य प्रशिक्षक रामजीशरण राय ने दी।




