Breaking दतिया

गृह मंत्री ने दतिया में निजी हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना का किया शुभारंभ ———

गृह मंत्री ने दतिया में निजी हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना का किया शुभारंभ
———

————-–—————-
दतिया। मध्यपद्रेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने शनिवार को दतिया में बुंदेलखंड अस्पताल में आयुष्मान योजना का शुभारंभ माँ पीताम्बरा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारी परिवार इस चिकित्सालय में 1 वर्ष में 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह दतिया जिले का पहला चिकित्सालय होगा जिसमें योजना के कार्ड धारी अपना इलाज करा सकेंगे योजना के तहत कार्ड धारियों को अब दतिया में ही उपचार की सुविधा प्राप्त होगी उन्हें अन्य स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इस अवसर पर पर सर्वश्री योगेश सक्सैना, डॉ. रामजी खरे, मुकेश यादव, अतुल भूरे चौधरी, गिन्नी राजा परमार, गुुड्डी साहू, बलदेव राज बल्लू, बलदाऊ यादव, जनप्रतितिनधि हॉस्पिल डॉक्टर्स आदि उपस्थित रहे।

hindustan