उठो आगे बढ़ो और लक्ष्य प्राप्त करो- बीके उज्जैनिया
ग्रामीण युवा केंद्र पर राष्ट्रीय युवा दिवस विवेकानंद जयंती मनाई गई

ग्रामीण युवा केंद्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लॉक दतिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 ठंडी सड़क केंद्र पर राष्ट्रीय युवा दिवस विवेकानंद जयंती मनाई गई यह आयोजन जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अरविंद सिंह राणा के दिशा निर्देशन में किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बीके उज्जैनिया ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहां के स्वामी विवेकानंद जी के साहित्य से आज के युवा प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकते हैं उन्होंने 39 साल की आयु में बहुत अच्छा साहित्य लिखा और देश के लिए बहुत कार्य किया वह एक महान व्यक्तित्व थे इस अवसर पर युवा समन्वयक संजय रावत में कहां के स्वामी विवेकानंद हम सभी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि उठो आगे बढ़ो जब तक लक्ष्य पूरा ना हो तब तक आगे बढ़ते रहो आज का काम कल पर नहीं डालना चाहिए युवा वही है जो लक्ष्य को प्राप्त कर कर ही बैठे इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गणों श्रीमती रजनी अडजरिया श्रीमती चंपा गुप्ता सुरेश कुमार झा एनसीसी अधिकारी एसएस गुप्ता डॉ अजय रावत डॉक्टर राम मोहन श्रीवास्तव एम आर भगत श्री राम निरंजन ए एस पोटर श्रीमती माधुरी गुप्ता तबस्सुम आरा रीता यादव पीके श्रीवास्तव केशव वर्मा आदि शिक्षक गण उपस्थित थे




