दतिया के ग्राम कुम्हेडी में हनुमान मंदिर के पास चल रहे रामायण के प्रवचन युवा नेता डॉक्टर सुकर्ण मिश्रा

दतिया के ग्राम कुम्हेडी में हनुमान मंदिर के पास चल रहे रामायण के प्रवचन सुनने के लिए पहुंचे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर सुकर्ण मिश्रा प्रवचन कर रही प्रियंका भारती को माला देकर नमन किया और सभी मंच पर विराजमान मानुभव को माला पहना स्वागत सम्मान किया भाई आपको बता दें कि प्रवचन कर्ता प्रियंका भारती ने मोदी और योगी को राम भक्त कह कर बुकरा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है जो कहती है वह करती भी है साथ में भारतीय जनता पार्टी एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी रहे उपस्थित




