Breaking दतिया

सर्राफा एसोसिएशन की जिला बैठक संपन्न

सर्राफा एसोसिएशन की जिला बैठक संपन्न
दतिया। शुक्रवार 24 दिसम्बर को सर्राफा एसोसिएशन जिला दतिया की कार्यकारणी की बैठक होटल रतन रॉयल पर आयोजित हुई। जिसमें सर्राफा एसोसिएशन की वाषिर्क गोट(बैठक) एवं व्यापारियों की समस्याओं संबधित एवं अन्य अनेक विन्दुओं पर चर्चा की गई।। बैठक की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने की बैठक में उपाध्यक्ष मनोज सावला, सचिव संजीव जड़िया, प्रवक्ता पंकज जड़िया, कोषाध्यक्ष राजू नगरिया, सहसचिव मनोज निगोती सदस्यों में दीपक अग्रवाल, मीनू अग्रवाल,धमेंद्र जड़िया, राजीव सोनी,भोले गंधी आदि उपस्थित रहे।

hindustan