दतिया। ब्रेकिंग,,,,
*दतिया पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा
*
राजघाट कॉलोनी निवास पर भाजपा *कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व आमजन की सुनी समस्याएं।*
इसके बाद गृहमंत्री पीतांबरा पीठ के लिए हुए रवाना।
*जहां पीतांबरा माई व शनिदेव मंदिर के दर्शन करेंगे*।
साथ ही गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
*इस दौरान पूर्व योगेश सक्सैना, अतुल भूरे चौधरी*,बृजेश दुबे, जोली शुक्ला, अक्कू दुबे, *अंकित शर्मा, कप्तान कुशवाहा, आकाश भार्गव, सत्यम पंडा* सहित आदि भाजपा कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।




