ग्रहमन्त्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने हथलई में एक करोड़ 23 लाख के सड़क निर्माण का किया भूमिपूजन
—————————-00————– दतिया। मप्र शासन के ग्रहमन्त्री डा नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत हथलई पहुंचकर वहां 1 करोड़ 23 लाख की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह सड़क कन्फ़्रा मन्दिर से छता होते हुए जिगना थाने तक बनाई जाएगी।ग्रहमन्त्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मंत्री श्री मिश्रा ने ग्रामीणों को संवोधित करते हुए कहा कि आपका ग्राम हथलई विकास के रास्ते पर चल पड़ा है सड़क बनने के बाद ओर तेजी से विकास होगा उन्होंने कहा कि पहले हथलई तक जाने के लिए एक कच्ची सड़क हुआ करती थी आज चारो ओर सड़के बन चुकी है वही पहले यहां केवल प्राथमिक स्कूल था आप लोगोंकी मांग पर हाइ स्कूल खुल चुका है। मंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा ओर वर्ष 2018 विधानसभा में किये गए कर्जमाफी के वादे पर बोले।कार्यक्रम में ग्रहमन्त्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, पूर्व विधायक डॉ आशाराम अहिरवार,विपिन गोस्वामी,रजनी पुष्पेन्द्र रावत,विनय यादव, रीता सतीश यादव, लक्ष्मी रामजी यादव, कमलू चोबे, मण्डल अध्यक्ष ब्रजेश यादव सहित जनपद सीईओ दतिया गिरिराज दुबे भी मौजूद रहे




