Breaking दतिया

आप मनाईये त्यौहार हम तैनात है आप कि सुरक्षा में कोतवाली पुलिस ने दीपावली के अवसर पर निकाला ,शहर में फ्लैग मार्च

आप मनाईये त्यौहार हम तैनात है आप कि सुरक्षा में कोतवाली पुलिस ने दीपावली के अवसर पर निकाला ,शहर में फ्लैग मार्च

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौर जी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल सिंह मौर्य जी तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय जी सुमित अग्रवाल जी के निर्देशन में आज थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र शर्मा निरीक्षक रोशन लाल भारती निरीक्षक शशी कुमार ,उप निरीक्षक धर्म सिंह तोमर तथा समस्त बल के साथ मुख्य बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला।

आज से दीपोत्सव, (दीपावली) के त्यौहार प्रारंभ हुए है,आज दीपोत्सव का पहला दिन धनतेरस होने से बड़ी संख्या में शहरवासी खरीदारी करने निकलते हैं इस अवसर कोतवाली पुलिस द्वारा राजघाट चौराहा तिगेलिया , टाउन हॉल, बड़ा बाजार सराफा बाजार, किला चौक, सुपर मार्केट ,छोटा बाजार होते हुए शहर में फ्लैग मार्च निकाला दुकानदारों से अपील की कि दुकान का सामान सड़कों तक ना लाएं सड़क को खाली रखें वही खरीददार करने वालों व दुकानदारों से अपने अपने दोपहिया वाहन निर्धारित स्थान पर खड़े करने की भी अपील की ,यहां वहां खड़े वाहनों को व्यवस्थित खड़ा कराया,
आवारा घूमने वालों के आईडी चेक कर नाम पते पूछे संदिग्ध लोगों पर नजर रखी तथा शहरवासियों को आश्वस्त कराया कि आप मनाएं दीपावली हम तैनात हैं आपकी सुरक्षा में।
दतिया पुलिस हमेशा आपके साथ आप की सुरक्षा में तैनात

hindustan