Breaking दतिया

दीपोत्सव के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, कोतवाली थाना प्रभारी ने पुलिस बल ने शहर में विभिन्न क्षेत्रों में किया भ्रमण

दीपोत्सव के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने बढ़ाई चौकसी,
कोतवाली थाना प्रभारी ने पुलिस बल ने शहर में विभिन्न क्षेत्रों में किया भ्रमण


——————————————————
दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य एवं एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन मेंदीपोत्सव के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने पुलिस बल के साथ दीपोत्सव मद्देनजर शहर में विभिन्न क्षेत्रों में किया भ्रमण।
कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बताया कि दीपोत्सव मद्देनजर बाजारों में ग्रामीण एवं शहरी ग्राहकी तथा भीड़ को देखते हुए दो से चार नवंबर तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। बाजार में बीच रोड़ स्थित दुकानों को हटवाकर सही जगह व्यवस्थित करवा ताकि आवागमन प्रभावित ना हों बीच रोड़ पर खड़े दो पहिया वाहन चालकों को समझाइश दी।
कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बताया कि टाऊन हॉल से किला चौक तक मार्केट क्षेत्र में तीन पहिया तथा चार पहिया वाहनों के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। तीन-पहिया, चार-पहिया वाहनों का डाइवर्ट किया गया है। मार्केट क्षेत्र में तीन पहिया, चार पहिया वाहनों हेतु प्रतिबंधित रहेगा। भ्रमण के दौरान वही संदिग्ध लोगों को चेक किया। कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने अपील की कोई भी संदिग्ध लोग या संदिग्ध वस्तु मिले तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। आपकी सुरक्षा में दगिया पुलिस हमेशा आपके साथ हैं आपकी सुरक्षा के लिए तैनात हैं।भ्रमण के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने दीपावली की सभी क्षेत्र वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी।इस दौरान कोतवाली थाना पुलिस बल मौजूद रहा।

hindustan