“आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविरो का आयोजन किया गया।
———————————————————
“प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए डाक वाहकों का सहियोग अपेक्षित है -::सुश्री स्वाति गोयल व्यवहार न्यायाधीश दतिया।
————————-////////———————
दतिया|राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार एवं अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया।श्री मुकेश रावत जी के मार्गदर्शन में आज गुरुवार दिनांक:28.10.2021,को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया में डाक विभाग के साथ एवं ग्राम सिजोरा जिला दतिया में गरीबी उन्मूलन विषय पर विधिक साक्षरता शिविरो का आयोजन किया गया।
सुश्री स्वाति गोयल व्यवहार न्यायाधीश दतिया द्वारा उक्त शिविर में जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पान इंडिया के तहत नालसा के निर्देशन में डाक भाव के साथ बैठक आयोजित की गई और और बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए डाक वाहकों का सहियोग अपेक्षित है,जिससे प्रत्येक व्यक्ति को न्याय आवश्यक रूप से मिल सकेगा।डाक विभाग को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजें।इससे व्यक्ति की नि:शुल्क सहायता की जाएगी।
सुश्री अंकिता शांडिल्य जिला विधिक सहायता अधिकारी दतिया द्वारा सुजौरा बताया कि मुफ्त कानूनी सहायता पाने के पात्र व्यक्ति को निशुल्क विधिक सहायता आवश्यक रूप से प्रदान की जयगी।कोई भी गरीब एवं कमजोर व्यक्ति न्याय पाने से बंचित नही रहेगा।
उक्त शिविर में डाक विभाग के अधिकारीगण एवं ग्राम सिजोरा के सरपंच,सचिव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।




