Breaking दतिया

हड़ा पहाड़ पर खुदी पड़ी खंती में फसा ट्रैक्टर ट्राली लगा जाम

*हड़ा पहाड़ पर खुदी पड़ी खंती में फसा ट्रैक्टर ट्राली लगा जाम*

*दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें*

*लॉकडाउन के दौरान बाहरी लोगों का आवागमन रोकने के लिए कलेक्टर साहब के आदेश पर हडा पहाड़ पर खुदी गई थी खंती* जो लॉकडाउन खत्म होने के 4 माह बीत जाने के बाद भी सही नहीं कराई गई जिसका परिणाम यह हुआ कि दिन प्रतिदिन हरा पहाड़ पर कोई ना कोई बहान इन खुदी पड़ी खंती में फस जाता है और हादसे का शिकार होते होते बच रहा है अगर समय रहते खुदी पड़ी खंती को सही नहीं कराया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता जिम्मेदार अधिकारी अनेकों बार इस मार्ग से निकलते हैं लेकिन लोगों की इस गंभीर समस्या के प्रति किसी का भी ध्यान नहीं है और सभी बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो उसके जिम्मेदार कौन होगा और किस पर कार्रवाई की जाएगी कई बार समाचार के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया गया लेकिन किसी के कानों में जू तक नहीं रेंगी और सभी गहरी नींद में सोकर बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं और अच्छी भली बनी बनाई सड़क को साहब के आदेश पर खोद कर फ़ेक दिया गया जो आज तक नहीं बन पाई

hindustan