डबरा ब्रेकिंग//_ मूक-बधिर ने संभाली नगर की सड़कों की ट्रैफिक व्यवस्था। वैसे तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था
सुधारने के लिए कोई भी जिम्मेदार आगे नहीं आए और ना ही कोई आम नागरिक वही इसकी जिम्मेदारी एक मूक-बधिर युवक ने संभाली है जो सड़कों पर जाम लगाने वाले वाहनों को इशारा कर चिल्ला चिल्ला यातायात व्यवस्था को सुधारने का प्रयास कर रहा है वहीं मौजूद दो पुलिस आरक्षक जो वर्दी पहने हुए हैं लेकिन उनका ट्रैफिक व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं वही इस कार्य की सराहना आने जाने वालों ने भी की है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह युवक लगातार अग्रसेन चौराहे पर खड़े होकर नगर में जाम को राहत पहुंचाने के लिए कभी भी देखा जा सकता है….. कहां है जिम्मेदार और क्यों नहीं संभालते अपने शहर की यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी।