दतिया। ब्रेकिंग,,,
*तहसील के भृत्य के घर अज्ञात चोरों ने बोला धावा।* सूने घर को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना।
*गोदरेज की अलमारी तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी।* भृत्य कामता प्रसाद प्रजापति के घर से सोने चांदी के जेवरात और तीन हजार रुपए की नगदी चोरी। *सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गौड़ बाबा कॉलोनी रतन होटल के पीछे की घटना।* मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस *सीसीटीवी फुटेज के जरिए कर रही चोरी की तलाश।*




