Breaking दतिया

पूर्व विधायक पिरोनिया ने आज अनेक गावों मे दौरा किया

*पूर्व विधायक पिरोनिया ने आज अनेक गावों मे दौरा किया*


*कैन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार जन हितेषी सरकार है : पिरोनिया*

भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों का दौरा किया, तथा केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी । पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने ग्राम वासियों से कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार, जनता के हित कल्याण और किसानों के सर्वांगीण विकास करने वाली सरकार है।
वहीं पूर्व विधायक घनश्याम पूनिया ने क्षेत्र में विगत दिनों हुए मृतकों के परिजनों के बीच बैठकर शोक संवेदना व्यक्त की । तथा परिजनों को ढांढस बंधाया।
पूर्व विधायक श्री पिरोर्णिया ने आज सोहन पड़री,बैसोरा,उड़ी ,जौरी, तालगांव, पूरनपुरा,आदि गांव में पहुंचे ।
ग्राम बोदर भाजपा नेता स्व.श्री आत्माराम दुवे के निधन पर, उड़ी में एडवोकेट स्व.कैलाश शर्मा के निधन पर ,वेशोरा में महावीर दुबे की मौसी सावित्री बाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की ।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव,पूर्व मंडल महामंत्री श्री ,नारायण सिंह यादव, वीर सिंह यादव बाबा डा गंगाशरण राठौड़, मनोज शर्मा ,जग्गन सरपंच, दीपक शर्मा ,वकील गुर्जर, अमित शर्मा, बीरसिंह बाबा,संजय दुवे, अमन दुवे, विकास शर्मा, भगवत सिंह राजपूत, पवन यादव ,संजय दुबे पप्पू झा, सुरेश झा, आसाराम गुप्ता ,गजराज सिंह यादव, सनी सरपंच, उत्तम सिंह पहलवान, राम कुमार स्वामी ,नीलम राठौर अमित शर्मा, सोनू शर्मा, अरविंद शर्मा, राजू दुबे, प्रशांत दुबे, राघवेंद्र शर्मा, रविंद्र कुशवाहा, भगवत प्रसाद, धनीराम पाल, अमित शर्मा, परमाल सिंह गुर्जर, प्रकाश पाल विजय सिंह बल्ली जाटव, रणवीर परिहार, गब्बर सिंह गुर्जर ,दिनेश शर्मा, खुशी रामपाल, अवधेश पाल, हाकिम सिंह यादव, लाखन सिंह अमन दुबे, भगवान दास ठाकुर, पाल ,राम प्रसाद पाल कमलेश पाल, वीरेंद्रपाल, वीरेंद्र पाल, सोनू माहोर, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

hindustan