*अनुबिभागीय अधिकारी महोदय तहसील भाण्डेर को अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने वावत सोपा ज्ञापन
*
दतिया आज 17-10-21-से 18-10-21भाण्डेर तहसील में हुई अतिवृष्टिसे हो चुकी है खेतों में धान एवं तिली की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है अधिक बर्षा से फसल लेट गई है इसीलिए किसानों का खाद बीज और पोधे नष्ट हो गये है किसानों की अपूर्ण छति हुई है भरपाई की जाना सम्भव नहीं है
अतः किसानों को मुआवजा देने की कृपा करें
किसानों को मुआवजा दिलाने वावत भाण्डेर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन प्रदेश संयोजक अनुसूचित जाति प्रभूदयाल जौहरे जी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया उस समय वरिष्ठ नेता बुध सिंह यादव एडवोकेट, मंगल सिंह कौरव एडवोकेट, माधुरी शरण भार्गव एडवोकेट, जाहिद उद्दीन सिद्दीकी एडवोकेट, चंद्र शेखर तिवारी,गनपत शाक्य सेवादल,गया प्रसाद पाल सिमरिया,अंकित यादव,जितेंद्र कौरव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे




