विधायक घनश्याम सिंह ने मां दुर्गा की उतारी आरती, रामलीला में हुए शामिल 
दतिया। सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने इन दिनों चल रहे नवरात्र महोत्सव के तहत अलग अलग गांवों में पहुंच कर मां दुर्गा की झांकियों के दर्शन किए तथा उनके दिव्य स्वरूप की भक्ति भाव से आरती उतारी।
विधायक श्रीसिंह सबसे पहले ग्राम पड़री पहुंचे यहां पंडाल में बिराजित देवी माँ के भव्य स्वरूप के दर्शन कर आरती की। साथ में कमल कुशवाह एवं मित्र मंडल तथा सरपंच अखलेश यादव उपस्थित रहे।
इसके बाद ग्राम मोहना जाट में दुर्गा जी की झांकी के दर्शन कर उनके चरणों में नमन किया व आरती की साथ में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बीके जाटव एवं मुकेश पटवा उपस्थित रहे। विधायक श्रीसिंह कार्यक्रम के अंत में ग्राम मुरगुवां पहुंचे यहां चल रही रामलीला मंचन में उपस्थित ग्रामीणों से मुलाकात की तथा रामलीला में भगवान श्रीराम जानकी की झांकी की आरती उतारी। कार्यक्रम में नोमी सिंह, सन्तोष कमरिया, अरुण कमरिया, मान सिंह ठाकुर, जसवंत लल्ला कुशवाह, राहुल कुशवाह, कौशल बरेठा एवं शिरोमणि सिंह उपस्थित रहे।




