Breaking दतिया

झलकारी बाई सर्व कोरी समाज समुदाय भवन पर अखिल भारतीय कोरी /कोली समाज की बैठक आयोजित की गई

दतिया ब्रेकिंग

आज दिनांक झलकारी बाई सर्व कोरी समाज समुदाय भवन पर अखिल भारतीय कोरी /कोली समाज की बैठक आयोजित की गई इसमें मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा बाउंड्री वॉल के लिए राशि ढाई लाख रुपए स्वीकृत करने पर बांडीवन निर्माण की चर्चा की गई एवं मंत्री जी को आगामी झलकारी बाई जयंती पर नागरिक अभिनंदन कोरी समाज दाराचर्चा के विषय में बातचीत की गई ।
बैठक में कल्याण सिंह पटवा ,श्री बादाम सिंह पटवा श्री हरगोविंद पटवा ,रवि पटवा, मनोज कुमार वर्मा धर्मेंद्र माहौर ,राजेंद्र पटवा बाबूलाल पटवा, रामसेवक पटवा राममिलन पटवा ,आदि लोग उपस्थित रहे।

hindustan