
दतिया।दतिया खेल और युवा कल्याण विभाग नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में जिले में 24 दिसंबर को आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव के चयनित प्रतिभागियों का दल शनिवार को महाकौशल एक्सप्रेस से संभागीय युवा उत्सव प्रतियोगिता मुरैना के लिए रवाना हुआ। दल का नेतृत्व खेल और युवा कल्याण विभाग के कुश्ती प्रशिक्षक कुंवर राज सिंह एवं युवा समन्वयक सोनम राजपूत कर रही है। युवा उत्सव में विज्ञान मेला विद्या में वैभव प्रताप बुंदेला एवं कपिल कुशवाहा प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वहीं लोकगीत गायन में वासुदेव पुरोहित एवं साथियों का दल जिले का प्रतिनिधित्व कर रहा है साथ ही कविता लेखन में कुमकुम रायकवार एवं रामेंद्र कमरिया प्रतिनिधित्व कर रहे हैं तात्कालिक भाषण में अंशिका गोस्वामी एवं छोटेलाल जाटव पेंटिंग में सत्यम जाटव एवं साक्षी वर्मा कहानी लेखन में ऋषि श्रीवास्तव एवं रोहित रजक जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।
सभी प्रतिभागियों को जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी अरविंद सिंह राणा, युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कपिल सेन राष्ट्रीय सेवा योजना के के दादोरिया लेखाकार मोतीलाल कुशवाहा एवं जिला प्रशिक्षक राजेंद्र तिवारी जितेंद्र शर्मा राजेश जलावड़ा ने दल को शुभकामनाएं बधाई दी।




