दंपति से लूट ओर अपहरण का मामला एसपी ने प्रेसवार्ता कर किया वारदात का खुलासा, दो नाबालिग सहित कुल तीन आरोपी पकड़े
आरोपियों ने कट्टे की नोक पर दिया था वारदात को अंजाम।
*उक्त जानकारी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने नवीन कंट्रोल रूम में* प्रेसवार्ता के दौरान दी।
बुंदेला कॉलोनी निवासी *42 वर्षीय महेश यादव शनिवार की रात साढ़े 11 बजे नवीन हमीरपुर* बाईपास रोड पर पत्नी के साथ कार से घर जा रहा था।
*तभी डगरई मौजा के पास घटना में शामिल आरोपी पुनीत पाराशर व दो नाबालिग बदमाश* निवासीगण ग्राम डगरई दंपत्ति का रास्ता रोक लिया।
*इसके बाद आरोपी कट्टे की नोक पर दंपत्ति से सोने के जेवरात, मोबाइल, नगदी 20 हजार व ब्रेजा कार* लूटने के साथ कार में बैठी महेश की पत्नी का अपहरण करके ले गए थे।
*एसपी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी अपहरत महिला को झांसी के रास्ते पर छोड़कर कार लेकर फरार हो गए थे।*
चिरुला पुलिस ने महज 24 घंटे में *आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ लूट का सामान व कार बरामद कर* मामले का खुलासा कर दिया।
*प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी कमल मौर्य, एसडीओपी सुमित अग्रवाल व चिरुला थाना प्रभारी शशांक शुक्ला सहित थाने का स्टाफ मौजूद रहा।
वहीं घटना का खुलासा होने पर एसपी ने थाना प्रभारी चिरुला एवं उनकी टीम को पुरुष्कृत्त करने की बात कही एवं आरोपी पुनीत पाराशर के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही करने की भी जानकारी मीडिया को दी। मामले में फ़रियादी महेश पुत्र रामसेवक यादव निवासी बुन्देला कालोनी ने भी मीडिया से पृथक से बात की ओर वारदात की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी ग्वालियर से वीडियो कोच बस से दतिया आ रहीं थी वह कार से खाना पैक कराने गए थे तभी लूट ब अपहरण की वारदात की गई।आरोपी अचानक से खेतों में से निकलकर आये थे।वारदात के बाद जब पुलिस ने दबाव बनाया और घेराबंदी की तो पत्नी को झांसी मेडिकल कालेज के मारुति शोरुम के पास ओर गाड़ी को झांसी रोड शिवानी होटल के पास छोड़ गए।पुलिस का काफी सहयोग रहा और वापसी में बदमाशो के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था जो उन्हें झांसी लेने गया था।दतिया से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।




