*यू पी के लखीमपुरखीरी में बड़ी घटना कई किसानों पर चढ़ाई कार*


उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन के तिकोनिया में जनसभा करने पहुँचे डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्य की सभा का शांतिपूर्ण तरीके से काले झंडे दिखा कर विरोध कर रहे किसानों पर बताया जाता है कि योगी सरकार के प्रदेश ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र मोंनु मिश्रा ने कार चढ़ा दी जिससे कई किसानों की मौत हो गयी व बड़ी संख्या में किसान घायल हो गए । पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश से बडी संख्या में किसानों का घटना स्थल के लिए कूच।संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओ ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए इस दुखद घटना पर क्या कहा सुने अभय शर्मा के साथ आर के शर्मा की इस खास रिपोर्ट में।




