
दतिया।दतिया में जिला दतिया एलपीजी वितरक संघ द्वारा सेमिनार एवं प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,रविवार को दतिया में जिला दतिया एलपीजी वितरक संघ द्वारा प्राकृतिक गैस एवं तेल मंत्रालय की मुहिम हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी के अंतर्गत खाना पकाने में एलपीजी प्रबंधन एवं सुरक्षा से संबंधित एक जागरूकता सेमिनार एवं तात्कालिक पाक प्रतियोगिता आयोजन किया गया।जिसमें महिलाओं को रसोई में सुरक्षित उपयोग के संबंध में समझाते हुए जागरूक किया गया, उपस्थित जनों को सुरक्षा के पांच मंत्रों के बारे में समझाया गया एवं गैस सिलेंडर से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई एवं उपस्थित जनों के मध्य क्विज आदि का आयोजन के साथ प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण किए गए,इस दौरान शिक्षिका कृष्णा तिवारी, समाजसेविका श्रीमती नीलम उदानियां, समाज सेविका क्रांति राय एवं बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस दौरान गैस एजेंसी के प्रतिनिधि के रूप में कैलाश गॉड, सौरभ चतुर्वेदी,बृजकिशोर रावत, अमित शर्मा, सोम सिंह, सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे।




