Breaking दतिया

उद्यानिकी कृषकों का 31 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दतिया 23 सितम्बर 2024/ सहायक संचालक उद्यानिकी दतिया श्री रतनलाल असैया ने बताया कि दतिया जिले के तीनों विकास खण्ड के उद्यानिकी कृषकों का 31 सदस्यीाय दल श्री देवेन्द कुमार उदैनिया ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी वि.ख. दतिया के नेतृत्व में राज्य  पोषित योजना वर्ष 2024-25 अन्तर्गत राज्य के बाहर पॉच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण के लिए आज से 27 सितम्बर 2024 तक के लिए भेजा गया। कृषकों को झॉसी, लखनऊ, फैजाबाद उत्तर प्रदेश में उद्यानिकी फसलों की तकनीकी जानकारी एवं प्रशिक्षण हेतु राज्य से बाहर रहेंगे।

सहायक संचालक उद्यान जिला दतिया से अध्यक्ष कृषक स्था्यी समिति श्री रामनरेश यादव एवं जिला पंचायत सदस्य श्री मानसिंह प्रजापति द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बस द्वारा रबाना किया गया। इस अवसर पर बरिष्ठ उद्यानिकी विस्तार अधिकारी, श्री राजू सिंह गडरिया ग्रा.उ.वि.अधिकारी श्री मोतीलाल जाटव एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।उद्यानिकी कृषकों का 31 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
दतिया 23 सितम्बर 2024/ सहायक संचालक उद्यानिकी दतिया श्री रतनलाल असैया ने बताया कि दतिया जिले के तीनों विकास खण्ड के उद्यानिकी कृषकों का 31 सदस्यीाय दल श्री देवेन्द कुमार उदैनिया ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी वि.ख. दतिया के नेतृत्व में राज्य पोषित योजना वर्ष 2024-25 अन्तर्गत राज्य के बाहर पॉच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण के लिए आज से 27 सितम्बर 2024 तक के लिए भेजा गया। कृषकों को झॉसी, लखनऊ, फैजाबाद उत्तर प्रदेश में उद्यानिकी फसलों की तकनीकी जानकारी एवं प्रशिक्षण हेतु राज्य से बाहर रहेंगे।
सहायक संचालक उद्यान जिला दतिया से अध्यक्ष कृषक स्था्यी समिति श्री रामनरेश यादव एवं जिला पंचायत सदस्य श्री मानसिंह प्रजापति द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बस द्वारा रबाना किया गया। इस अवसर पर बरिष्ठ उद्यानिकी विस्तार अधिकारी, श्री राजू सिंह गडरिया ग्रा.उ.वि.अधिकारी श्री मोतीलाल जाटव एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

hindustan