Breaking दतिया

ऐतिहासिक तालाबों के घाटो पर पसरी गन्दगी ,नपा नही दे रही ध्यान

ऐतिहासिक तालाबों के घाटो पर पसरी गन्दगी ,नपा नही दे रही ध्यान दतिया । दतिया शहर तालाबो का शहर है यहां राजसी जमाने मे कई तालाब बनाये गए थे इन तालाबो की देखरेख न होने से यह बदहाल होते जा रहे है खासकर सीतासागर ओर करन सागर तालाब दो तालाब ऐसे है जिनमे सभी समुदाय के लोगो के पर्व त्यौहार से जुड़ी परम्पराए निभाई जाती है परंतु तालाबो के घाटों पड़ गन्दगी होने से लोग परेशान होते है हाल ही सीतासागर पर मौरछठ ओर गणेश प्रतिमा बिसर्जित करने गए लोगो को गन्दगी के बीच रस्म पूरी करनी पड़ी थी। नगरपालिका का ध्यान तालाबो के घाटों की सफाई की ओर बिल्कुल नही है।

sangam