
दतिया शासकीय भूमि को छोड़कर खाते की जमीन पर बनाई जा रही है गौशाला
…………………. …………..
दतिया के ग्राम बुहारा में शासकीय जमीन छोड़कर खाते की जमीन में बनाई जा रही है गौशाला आपको बता दें कि माना ( मखन )पत्नी दयाराम अहिरवार की खाते की जमीन का सर्वे नंबर 678 भूमि मौजा ग्राम बोहरा तहसील दरियाबाद जिला दतिया में स्थित है जिसकी भूमि स्वामी माना (मखन )अहिरवार खुद है यह कार्य पंचायत सचिव ईश्वरनाथ दांगी के द्वारा किया जा रहा है जब यह बात जमीन के मालिक को पता चली तो वह आपत्ति लेकर वहां पहुंचा और उसने जीसीबी को रुकवाया और पंचायत सचिव ईश्वरनाथ दांगी से विनती की कि यह मेरी जमीन पर गौशाला क्यों बनवा रहे हैं तभी ईश्वरनाथ दांगी ने जमीन मालिक माना (मखन )अहिर
वार को धमकाया और कहा मैं आपके ऊपर या फायर करवा दूंगा इसी बात को लेकर फरियादी ने दतिया कलेक्टर संजय कुमार की शरण में पहुंचे और न्याय की लगाई गुहार फरियादी ने कहा है कि मेरी जमीन को छोड़कर आप शासकीय भूमि पर गौशाला बनाए जिसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है आपको बता दें कि ग्राम बुहारा पंचायत मैं गौशाला का कार्य निकला हुआ है लेकिन यह कार्य मनरेगा के द्वारा किया जाना चाहिए लेकिन पंचायत सचिव द्वारा यह कार्य को जेसीबी से किया जा रहा है ग्राम पंचायत के मजदूर कार्य के लिए परेशान है ग्राम पंचायत सचिव ईश्वर नाथ दांगी द्वारा यह कार्य जेसीबी से करवाया जा रहा है
दतिया से अंकित जैन की रिपोर्ट



