Breaking दतिया

दतिया से बड़ी खबर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के दो नाबालिग बच्चों के अंधे कत्ल का किया खुलासा

दतिया से बड़ी खबर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के दो नाबालिग बच्चों के अंधे कत्ल का किया खुलासा


सौतेली मां ही निकली मासूम बच्चों की हत्या करने की मास्टरमाइंड, जहर खिलाकर की थी हत्या*
उक्त जानकारी एसडीओपी *सुमित अग्रवाल ने कोतवाली थाना परिसर में* प्रेसवार्ता के दौरान दी।
*हत्याकांड की आरोपी सौतेली मां ज्योति ने पहले दोनों बच्चों* को जहर खिलाया।
*इसके बाद दोनों मासूम का गला दबाया और धारदार हथियार से 7 वर्षीय अर्नव* व 11 वर्षीय जानवी उर्फ गिरजा हत्या कर दी।
*सौतेली मां ने इतनी सफाई से हत्याकांड को अंजाम दिया था* कि आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी थी।सौतन से ओर उसके बच्चो से नफरत बनी हत्याकांड की वजह।एक साल पहले अरविंद माहौर छत्तीसगढ़ से लाया था ज्योति को पहली पत्नी से अलग होनेके बाद बच्चों की परवरिश के लिए की थी दूसरीं शादी।
*कोतवाली पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे में आरोपी महिला को गिरफ्तार* कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
*प्रेसवार्ता के दौरान कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा सहित* थाने का स्टाफ मौजूद रहा। दतिया से अंकित जैन के साथ संगम कुशवाहा की रिपोर्ट

hindustan