
कांग्रेस नेता ने युवक पर जानलेवा हमला करने और एससी-एसटी एक्ट मामला में गिरफ्तार
————————————————————–
दतिया।दतिया कांग्रेस नेता रमेश उचाड़िया को श्रीधाम एक्सप्रेस से उतरते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल,जानकारी के मुताबिक दतिया रेलवे स्टेशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी विनायक शुक्ला की टीम ने ढाई महीने से फरार चल रहे कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया है । बताया गया है आरोपी रमेश उचाड़िया ने ढाई महीने पहले एक राय होकर चार-पांच लोगों के साथ एक दलित युवक की पिटाई की थी थाना गोराघाट पुलिस ने उक्त मामले में दलित युवक की शिकायत पर हरिजन एक्ट पास जानलेवा हमले का मामला दर्ज कार्यवाही की थी । तभी से आरोपी कांग्रेस नेता रमेश उचाड़िया फरार चल रही था। आज पुलिस को पिन पॉइंट जानकारी मिली थी कि कॉग्रेस नेता रमेश उचाड़िया शुक्रवार सुबह श्रीधाम एक्सप्रेस से भोपाल से दतिया वापस आ रहा हैं,पुलिस और अनुविभाग अधिकारी विनायक शुक्ला की टीम ने ट्रेन से उतरते ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है।




