दतिया। ब्रेकिंग।
*पंचायत सचिव की दबंगई के आगे लाचार और बेबस हुआ शिक्षा विभाग?* शासकीय भूमि पर पंचायत सचिव मंगल सिंह कुशवाहा ने कर लिया कब्जा
। *स्वीकृति के बावजूद भी ग्राम चंगपुरा में नहीं वन पा रहे स्कूल के अतिरिक्त कक्ष।* शिक्षा विभाग की शिकायत के बाद भी अतिक्रमण से मुक्त नहीं हुई शासकीय जमीन। *स्कूल भवन टूटने से बच्चों की नहीं हो पा रही पढ़ाई लिखाई।* शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान। *मंगलवार को पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्टर संजय कुमार से की पंचायत सचिव की शिकायत।* ग्रामीणों ने की शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने और अतिरिक्त कक्ष बनवाने की मांग। *ग्रामीणों का आरोप अपराधिक प्रवृति का है पंचायत सचिव। थरेट और भऊआपुरा थाने में चल रहे कई मुकदमे।* ज्ञापन देने में जितेन्द्र पटैल, दशरथ जाटव, कल्याण जाटव, ज्ञान सिंह, ओमप्रकाश शाक्य, लखन लाल, पहाड़ सिंह, रमेश शाक्य *सहित अन्य ग्रामीणों के नाम शामिल हैं।*




