Breaking भोपाल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आम का पौधा लगाया

Department Of Public Relations M.P

मंत्री
नवीन सूचनाएँ
जिले के समाचार
प्रकाशन
अब तक
दिनांक:

शीर्षक:
Krutidev Chanakya कमेंट ईमेल प्रिंट English

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आम का पौधा लगाया
भोपाल : सोमवार, सितम्बर 27, 2021, 11:15 IST

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास पर आम का पौधा लगाया। गुना से सांसद श्री के.पी. यादव भी इस अवसर पर साथ थे । मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौधरोपण कर रहे हैं।

आम स्वाद, सुवास और रंग-रूप के कारण फलों का राजा कहा जाता है। आम की लगभग एक हजार से अधिक किस्में हैं, जिनमें व्यापारिक दृष्टिकोण से 40-50 किस्में ही उपयुक्त पाई गई हैं। आम भारत वर्ष का सर्वसुलभ और लगभग हर प्रांत में आसानी से लगाया जा सकने वाला फल है। दशहरी, लगड़ा, चौसा, फजरी, अलफांजो, तोतापरी, बाम्बे ग्रीन आदि आम की प्रमुख किस्में हैं। मध्यप्रदेश में अलीराजपुर जिले के कट्टीवाड़ा में होने वाले नूरजहां, रीवा के सुंदरजा की अपनी विशिष्ट पहचान हैं। प्रदेश में आम्रपाली, मल्लिका, गाजरिया, दहीयड़ आदि कुछ स्थानीय किस्में हैं।

आम के पेड़ की छाल विशिष्ट औषधियों से परिपूर्ण होती हैं। मांगलिक अवसरों पर घरों में द्वार पर आम की पत्तियों की सज्जा की जाती है।

hindustan