Breaking दतिया

सीमा सुरक्षा बल साइकिल यात्रा का होटल रतन रॉयल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत बुंदेलखंड की स्वागत परंपरा के तहत सैनिक रैली का किया स्वागत अभिनंदन

सीमा सुरक्षा बल साइकिल यात्रा का होटल रतन रॉयल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत बुंदेलखंड की स्वागत परंपरा के तहत सैनिक रैली का किया स्वागत अभिनंदन

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह यात्रा भोपाल से दिल्ली जा रही है

भारत की आजादी का अमृत महोत्सव योजना के तहत सीमा सुरक्षा बल साइकिल यात्रा का आज मां पीतांबरा नगरी के होटल रतन रॉयल पर पहुंची जहां पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया का प्रथम होटल के द्वार पर सभी सैनिकों का बुंदेलखंड की परंपरा के तहत तिलक लगाकर माला पहनाकर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर साइकिल यात्रा का प्रतिनिधित्व कर रहे सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी राजेंद्र कुमार गुमला ने कहां के हमारी यह साइकिल यात्रा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भोपाल मध्य प्रदेश से प्रारंभ होकर दिल्ली जा रही है उन्होंने कहा कि मां पीतांबरा की नगरी में आज हम स्वागत से अभिभूत है और सभी ने जो अभिनंदन और स्वागत किया है मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं और इस अवसर पर सुनील शर्मा अमित महाजन संजय रावत विनोद मिश्रा अनूप गोस्वामी जी अरुण कुमार शर्मा सुनील सिंह कुशवाह आदि लोग उपस्थित थे साइकिल रैली यात्रा में लगभग 30 सैनिक भारतीय सुरक्षा बल भागीदारी कर रहे हैं

hindustan