Breaking दतिया

आबकारी अमले अबैध शराब के ठिकानों पर दी दबिश।

आबकारी अमले अबैध शराब के ठिकानों पर दी दबिश। दतिया। कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी दतिया डी एन त्रिवेदी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक अनिरुद्ध खानवलकर के द्वारा व्रत्त दतिया में अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही की गई। प्रकाशनगर कंजर डेरा से गुड्डी पत्नी सुनील , मनीषा पत्नी सचिन, मनीषा पत्नी राहुल, रागिनी पत्नी अर्जुन, सुमन पत्नी विजय से कुल 34 बल्क लीटर कच्ची मदिरा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 6800 रुपए है।
इसी प्रकार देसी मदिरा दुकान भांडेरी फाटक, खलकपुरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मदिरा दुकानों पर ग्राहकों को मदिरा का कैश मेमो/बिल की सघन जांच की गई। मदिरा दुकानों पर ग्राहकों को मदिरा का कैश मेमो/बिल दिया जा रहा है तथा मदिरा एमएसपी व एमआरपी के अनुरूप बेची जा रही है।

उक्त कार्यवाही में ध्वनि भदौरिया आबकारी उप निरीक्षक, आरक्षक विकास पंकज, लक्ष्मीनारायण, वाहन चालक जानकी कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा।

hindustan