दतिया। ब्रेकिंग,,,
*गरीबों के निवालों पर डांका डालने वाले सैल्समैन पर हुई एफआईआर दर्ज।*
ग्राम कुम्हेड़ी सोसायटी के सेल्समैन बलवान सिंह गुर्जर पर हुआ मामला दर्ज
।
*कनि.आपूर्ति अधिकारी राजेश जाटव की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ सेल्समैन के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला।*
दोषी सेल्समैन ने अगस्त माह में धोके से गरीबों का अंगूठा लगवा लिया था। *और राशन का वितरण नहीं किया था।*
ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के बाद सेल्समैन दोषी पाया गया।
*पूर्व में कलेक्टर ने सभी कंट्रोल संचालकों को चेतावनी दी थी*
अगर किसी ने भी गरीबों के राशन में की *हेरा फेरी तो संबंधित सेल्समैन पर होगी कार्यवाही।*




