*अपर कलेक्टर को पूर्व मंत्री राऊ विधायक जीतू पटवारी के हुए अपराधिक प्रकरण के बिरोध में ज्ञापन
*
दतिया आज 22-09-21पूव मंत्री राऊ विधायक जीतू पटवारी विगत दिनों नगर निगम अधिकारी के द्वारा झूठा प्रकरण दर्ज कराया आज भा जा पा अपनी गुंडागिरी दिखा रहीं हैं लगातार झूठी प्रकरण कांग्रेस विधायक एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए जा रहे हैं इसके विरोध में अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपते वक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा नारायण सिंह बाबूजी यतेंद्र सिंह गुर्जर संजू दांगी सिधवारी अशोक श्रीवास्तव जिला मीडिया प्रभारी जगन्नाथ अहिरवार राम सिंह पाल हरदयाल लल्ला कोमल डगरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे




