Uncategorized

बालाघाट अजाक(AJK) एसपी रश्मि डाबर का अनोखा अंदाज, संगीतमय गीत गाकर मीडियाकर्मियों का बढ़ाया मनोबल तो वही पत्रकार साथी ने भी पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए गया गाना

बालाघाट
अजाक(AJK) एसपी रश्मि डाबर का अनोखा अंदाज, संगीतमय गीत गाकर मीडियाकर्मियों का बढ़ाया मनोबल तो वही पत्रकार साथी ने भी पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए गया गाना
बालाघाट की अजाक एसपी रश्मि डाबर ने अनोखे अंदाज में गीत गाकर मीडियाकर्मियों का बढ़ाया मनोबल पत्रकार साथी ने भी पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए गया गाना।
वोइसवोवर – आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है और इस कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बालाघाट जिले में भी पुलिस विभाग, अधिकारी कर्मचारी व मीडियाकर्मी दिन-रात युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं, व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में तरह-तरह के अंदाज से कोरोना को हराने के लिए लोगो का हौसला बढ़ाने संगीत के माध्यम को अपना रहे हैं। वही बालाघाट एसपी अजाक रश्मि डाबर के द्वारा कालीपुतली चौक में मीडिया कर्मियों का संगीत के माध्यम से हौसला बढ़ाया तो वही मीडियकर्मी साथी राजकोमल बिसेन ने भी पुलिस विभाग का हौसला बढ़ाने के लिए अपने अलग ही अंदाज में गीत गाकर प्रसासनिक अधिक्कार्यो व कोरोना वरियर्स का हौसला बढ़ाया। एसपी अजाक रश्मि डाबर के द्वारा पूर्व में भी शहरवासियों का हौसला बढ़ाने के लिए संगीत के माध्यम से कोरोना को हराने के लिए संगीत मय गीत प्रस्तुत किया था जो वीडियो अब इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
1 गीत – रस्मी डाबर AJK SP
2 गीत – राजकोमल बिसेन (मीडियाकर्मी बालाघाट)

sangam