Breaking दतिया

एक तरफ़ शहर में मलेरिया डेंगू का प्रकोप दूसरी तरफ़ वार्ड 24 में लगा गंदगी का साम्राज्य*

*एक तरफ़ शहर में मलेरिया डेंगू का प्रकोप दूसरी तरफ़ वार्ड 24 में लगा गंदगी का साम्राज्य*

*तरण तारण मार्ग का निर्माण नहीं होने से मार्ग में हो गए बड़े बड़े गड़ढे जिनमें भरा रहता हैं पानी भरे पानी में पनप रहें हैं डेंगू मलेरिया के मच्छर*

जिससे वार्ड के बच्चे मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियों के हो रहे हैं शिकार वार्ड क्रमांक 24 का तरण तारण मार्ग कि हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है और मार्ग बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है इन गड्ढों में पानी भरने से मलेरिया डेंगू के मच्छर पनप रहे जिनसे वार्ड में निवासरत बच्चे मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारी के शिकार हो रहे हैं ना तो वार्ड क्रमांक 24 में दवाई का छिड़काव किया गया जिससे स्थिति और विकराल रूप धारण कर रही है हर घर में बुखार सर्दी खांसी के मरीज बूढ़े बच्चे जवान देखे जा रहे हैं इसका कारण है कि तरण तारण मार्ग की हालत प्रतिदिन खराब होती जा रही है गंदगी पसरी हुई हैं और इस गंदगी से अनेकों प्रकार की बीमारियों के वार्ड वासी शिकार हो रहे हैं शहर में चारों तरफ तो विकास हो रहा है *लेकिन उस विकास से तरण तारण मार्ग बंचित क्यों है*

hindustan