दतिया बेकिंग एकदिवसीय जिला दतिया का सर्राफा बाजार हड़ताल पर।
आज दतिया का सर्राफा बाजार HUID के विरोध में बंद रहेगा।
दतिया / सर्राफा एसोसिएशन संध जिला दतिया का आज 23 अगस्त सोमबार
को HUID के विरोध में बंद रहेगा । यह सांकेतिक हड़ताल के अंतर्गत पूरे दिन के लिये है। सर्राफा एसोसिएशन संध जिला दतिया के प्रवक्ता पंकज जड़िया ने बताया कि हम सभी व्यापारी HUID के विरोध मे एकदिवसीय देश व्यापी हड़ताल पर है।हम सभी व्यापारी हॉलमार्किंग का स्वागत करते है। पर गलत तरीके से HUID लागू करने के विरोध में एक दिन का सांकेतिक हड़ताल पर है। प्रवक्ता पंकज जड़िया ने सभी व्यापरियों से हड़ताल में सहयोग करने की अपील की है।




