Uncategorized

सेंवढ़ा सिंध नदी के किनारे रहने वाले वार्ड 1 -2के निवासियों को शासन की तरफ से 30- 30 किलो अनाज वितरण किया जारहा


बाढ़ आपदा पीड़ित लोगों को वार्ड 1-2 के उचित मूल्य की दुकान के
सेल्स मैन मोनू यादव के द्वारा 30 किलो पर व्यक्ति के हिसाब से वितरण किया जा रहा। केवल इतना ही नहीं शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन द्वारा हर व्यक्ति को 30 किलो अनाज प्रदान किया गया मुख्य रूप से अनाज वितरण कराने में श्रीमती अंजू श्यामू शर्मा के सयोग से पीड़ित व्यक्तियों को अनाज वितरण कराया गया।
सेंवढ़ा से रामबाबू की रिपोर्ट।

hindustan