भोपाल

Corona in Bhopal: तीसरी लहर आई तो कैसे निपटेंगे, भोपाल में डेढ़ लाख लोगों का दूसरा डोज लंबित

Corona in Bhopal: टीकाकरण केंद्रों पर बुलाने के लिए किया जा रहा फोन और एसएमएस। कुछ का बंद या बदला मिल रहा फोन नंबर

Corona in Bhopal: तीसरी लहर आई तो कैसे निपटेंगे, भोपाल में डेढ़ लाख लोगों का दूसरा डोज लंबित
एक मोबाइल नंबर पर कई नाम दर्ज होने से परेशानी
दूसरा डोज नहीं लगवाने वालों की सूची तैयार कर उन्हें फोन किया जा रहा है। साथ ही दिए गए नंबर पर एसएमएस भी किया रहा है, लेकिन दिक्कत यह आ रही है कि इनमें कई लोगों के फोन नंबर बंद मिल रहे हैं। एक ही मोबाइल नंबर से कई हितग्राहियों का पंजीयन हुआ है, इस कारण भी सभी से बात नहीं हो पा रही है। तीसरी दिक्कत यह है कि कोविन पोर्टल पर हितग्राहियों का पता दर्ज नहीं होता। ऐसे में उन्हें पते पर भी नहीं खोजा जा सकता।
इसके अलावा उन लोगों को भी दूसरा डोज लगवाने में दिक्कत हो रही है, जिनका पंजीयन किसी और के मोबाइल नंबर से हुआ है। इनमें नगर निगम के सफाई कर्मचारी समेत ऐसे हितग्राही शामिल हैं, जिनके पास खुद का मोबाइल नहीं हैं। ये सर्टिफिकेट भी डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं।
भोपाल में 18 साल से ऊपर के लोग जिन्हें टीका लगना है- 19.50 लाख
अब तक लगा पहला डोज- 15,77,237
अब तक लगा दूसरा डोज- 4,21,996
दोनों डोज लगवाने वालों में पुरुष- 11,06,435
दोनों डोज लगवाने वालों में महिलाएं- 8,92,355
अन्य- 443
जिले में करीब डेढ़ लाख लोगों का दूसरा डोज ड्यू (लंबित) हो गया है। इन्हें फोन कर टीका लगवाने के लिए बुला रहे हैं। स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से सभी को फोन किया जा रहा है, लेकिन कई लोगों से बात नहीं हो पाती।
-डॉ. उपेन्द्र दुबे, जिला टीकाकरण अधिकारी, भोपाल
दूसरा डोज लगवाना बहुत जरूरी है। पहला डोज लगवाने के बाद करीब 30 फीसद ही सुरक्षा मिल पाती है। दोनों वैक्सीन में दूसरा डोज लगवाने के लिए दी गई अवधि में टीका जरूर लगवाएं।
hindustan

error: Content is protected !!