भोपाल

Today in Bhopal: शहर में 04 अगस्‍त को क्‍या हैं खास कार्यक्रम, कहां-कहां होगी विद्युत कटौती, जानिए यहां

Today in Bhopal: भोपाल अनलॉक का दायरा बढ़ने के साथ ही शहर में रचनात्मक और व्यावसायिक गतिविधियां भी शुरू होने लगीं है। लंबे अंतराल के बाद गौहर महल में राज्य स्तरीय सावन मेले का आयोजन किया जा रहा है। मप्र हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा आयोजित शिल्प प्रदर्शनी में प्रदेश भर की हस्तशिल्प उपलब्ध है। यहां झूले और संगीत की भी व्यवस्था है। प्रदर्शनी दोपहर एक बजे से रात नौ बजे तक देखी जा सकती है। शौर्य स्मारक में बुधवार को सप्ताहिक अवकाश होने के कारण सैन्य फिल्म का प्रदशर्न नहीं किया जाएगा। प्रवचन: पुराने शहर के चौक जैन मंदिर में मुनि संभव सागर महाराज सहित नौ जैन मुनि चातुर्मास कर रहे हैं। प्रवचन के साथ धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन सुबह आठ बजे रखा गया है/

माह का प्रादर्श: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में इस माह के प्रादर्श के तहत संथाल जनजाति का प्राचीन वाद्ययंत्र है ‘काठ बनम” का प्रदर्शन किया गया है। यह बंगाल के प्राचीन वाद्य यंत्रों में से एक है। दर्शक इसे सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे देख सकते है

बुधवार को रेतघाट, पीरगेट क्षेत्र में चार घंटे बंद रहेगी बिजली

शहर के रेतघाट व पीरगेट क्षेत्र में बुधवार सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक चार घंटे बिजली बंद रहेगी। उक्त समय में पुराना किला, गोहर महल, मोती मस्जिद, सिंधी मार्केट, अलीगंज, जुमेराती क्षेत्रों में भी बिजली बंद रहेगी। वहीं सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक त्रिभुवन कॉलोनी, लीला अतुल्यम, कैनाल किनशिप, शिवा रॉयल पार्क और सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक सुमित्रा परिसर, बांसखेड़ी, सौम्या एवर ग्रीन, शिव जानकी वाटिका, सिग्नेचर ग्रीन क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी। उक्त समय में बिजली तारों व उपकरणों का सुधार किया जाएगा।

hindustan