Breaking दतिया मध्यप्रदेश

लाइव हिंदुस्तान टुडेदतिया ब्रेकिंग-सिंध नदी पर बना रतनगढ़ माता मंदिर का बड़ा पुल तेज बहाव में टूटकर लहरों में समाया।

दतिया ब्रेकिंग-सिंध नदी पर बना रतनगढ़ माता मंदिर का बड़ा पुल तेज बहाव में टूटकर लहरों में समाया।

– हाल में नदी के तेज बहाव में टूटा रतनगढ़ माता मंदिर के रास्ते का पुल।

– नदी के तेज बहाव में सिंध नदी पर बना लांच-पिछोर का पुल भी ढहा।

– आधा घंटे के अंदर लांच और रतनगढ़ माता मंदिर के पुल नदी में बहे।

– सिंध नदी में बढ़ रहे पानी के कारण सेंवढ़ा समेत ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल।

लाइव हिंदुस्तान टुडे
रतनगढ़ से संवाददाता रामबाबू जाटव भितरवार से संवाददाता कमल साहू लाइव जुड़े हुए हैं

hindustan