जिला प्रशासन एवं नगर पालिका के अधिकारियों ने पहुंचकर पानी की कराई निकासी
दतिया 02 अगस्त 2021/ जिले में रविवार से लगातार हो रही तेज वारिश के कारण दतिया नगर की बुन्देला काॅलौनी, सीता सागर वाईपास, राजीव नगर, अमन कालौनी, दम्मू का बाग, सिविल लाईन रोड़ पुरानी कलेक्ट्रेट के पास जल भराव होने के कारण जिला एवं नगर पालिका परिसर दतिया के अधिकारियों कर्मचारियों ने जेसीबी एवं पंपों का उपयोग कर पानी को बाहर निकालकर सीतासागर मंे भेजा गया।
कलेक्टर श्री संजय कुमार को कालौनियों वासियों द्वारा तेज वारिश के कारण पानी भरने की सूचना दूरभाष पर दी गई। कलेक्टर ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों, नगरपालिका तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल मौके पर पहुंचकर पानी निकासी की कार्यवाही करें।
तहसीलदार दतिया श्री नीतेश भार्गव एवं स्वच्छता निरीक्षक श्री अनुपम पाठक के नेतृत्व में नगर पालिका के अमले ने कालौनियों में पहुंचकर वर्षा के पानी को जेसीबी एवं अन्य साधनों से पानी की निकासी कर सीतासागर में भेजा गया। उल्लेखीय है जिले में 24 में घंटे के दौरान कुल 90.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि गत वर्ष आज दिनांक को जिले में कुल 23.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने जिले के सभी अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी, तहसीलदारों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले में हो रही लगातार वर्षा को देखते हुए जलाशयों, तालाबों एवं नदियों के बढ़ते हुए जल स्तर पर सतत् निगरानी रखें। बाढ़ अथवा जल भराव की सूचना मिलने पर तत्काल बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू करें।
क्रमांक 06
——00000—–
औरीना गांव के पास ापू पर फसे तीन लोगांे को सुरक्षित निकाला
दतिया 02 अगस्त 2021/ जिले में हो रही तेज वारिश के कारण बड़ौनी थाना क्षेत्र के औरीना ग्राम में महुअर नदी का अचानक पानी तेज बहाव आने के कारण औरीना में भरका टापू पर तीन लोगों को बकरियों के साथ फसे होने की सूचना कलेक्टर श्री संजय कुमार को दी। कलेक्टर श्री कुमार ने त्वरित नायब तहसीलदार श्री नरेन्द्र यादव एवं थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र गुर्जर को राहत एवं बचाव दल के साथ रैस्क्यू करने के निर्देश दिए। रैस्क्ूय के दौरान टापू पर फसे तीनांे व्यक्तियों को सुरक्षित बहार निकाल लिया गया है। साथ ही बकरियों को बाहर निकालने की कार्यवाही जारी है।
क्रमांक 07
——00000—–
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मास्क लगाने की लोगों को समझाईश दें – कलेक्टर
गूगल मीटर के माध्यम से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से की चर्चा
दतिया 02 अगस्त 2021/ कोरोना के संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए उससे निपटने हेतु कलेक्टर श्री संजय कुमार ने सोमवार को गूगल मीट के माध्यम से जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा कर तीसरी लहर से निपटने हेतु सुझाव लिये। बैठक में समूह के सदस्यों द्वारा तीसरी लहर से निपटने हेतु सख्ती के साथ लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने और बाहर से धान लगाने आए मजदूरांे की भी टेस्टिंग कराने के सुझाव दिए।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बैठक में बताया कि जिले में सभी लोगों के प्रयासों से 15 दिनों से कोरोना के संक्रमण का कोई भी प्रकरण सामने नहीं आया है जो जिले के लिए एक अच्छी खबर है। हमें ऐसी रणनीति बनाना है कि आगे भी जिले में कोई नया प्रकरण सामने आए। उन्होंने सदस्यों के माध्यम से कहा कि लोगोें को कोविड अनकूल व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना होगा। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु नगर में ”रोको टोको अभियान” के तहत् 6 टीमे बनाई गई है। इन टीमों के सदस्य विभिन्न स्थानों पर जन सामान्य को मास्क लगाने हेतु प्रेरित कर समझाईश दे रहे है। मास्क न लगाने वालों पर एवं दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने पर दुकादारों पर अर्थदण्ड़ की कार्यवाही भी की जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में टीकाकरण अभियान के तहत् 3 लाख 27 हजार 893 लोगो को टीके लगाये जा चुके है।
पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर ने कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए कोरोना से बचाव हेतु और अधिक सर्तकता वरतने की आवश्यकता है। गूगल मीट के माध्यम से ग्रुप के सदस्य के रूप में श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, डाॅ. रामजी खरे, श्रीमती श्वेता गौरे, डाॅ. अनुराग सांवला, डाॅ. राजू त्यागी, श्री कृष भम्बानी आदि सदस्यों ने भी कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु अपने-अपने सुझाव दिए।
क्रमांक 08
——00000—–
उत्तर पुस्तिकायें जमा करने से वंचित रहे विद्यार्थी 6 अगस्त तक जमा करें
दतिया 02 अगस्त 2021/ स्थानीय शासकीय पी0जी0काॅलेज दतिया में स्वशासी प्रणाली के अन्तर्गत स्नातक प्रथम वर्ष (बी.ए./बी.एससी./बी.काॅम.) के ओपन बुक पद्वति से उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने से वंचित रह गये छात्र छात्राओं की उत्तर पुस्तिकायें 6 अगस्त 2021 (शुक्रवार) को अपरान्ह 12 से 04 बजे तक महाविद्यालय में जमा की जा सकती है। यह छात्र-छात्राओं को उत्तर पुस्तिकायें जमा करने का अंतिम अवसर है। छात्र छात्रायें उत्तर पुस्तिकाओं के साथ प्रवेश पत्र की फोटोकाॅपी एवं परीक्षा शुल्क की रसीद आवश्यक रूप से संलग्न करना होगा।
महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ.आर.पी.गुप्ता ने बताया कि विज्ञान संकाय के अन्तर्गत बी.एससी. प्रथम बी.एससी. द्वितीय के स्वशासी प्रणाली के छात्र छात्राओं का प्रायोगिक परीक्षा कोविड-19 को दृष्टिगत रखतें हुये आयोजित नही होगी उसके स्थान पर विषय से संबंधित असाइमेन्ट विभागों में जमा किया जायेगा। परीक्षार्थी विभागों से असाइमेन्ट प्राप्त कर उसे निर्धारित तिथि पर विभागों में जमा करें।
स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के जिन परीक्षार्थियों ने अपना आंतरिक मूल्यांकन कार्य जमा नही किया है वह प्रयोगिक असाइमेन्ट जमा करते समय विभागों में आंतरिक मूल्यांकन जमा करें। इसी प्रकार कला व वाणिज्य संकाय के ऐसे छात्र जिन्होनें आंतरिक मूल्यांकन कार्य जमा नही किया है वह संबंधित विभागों में आंतरिक मूल्यांकन कार्य 10 अगस्त 2021 तक आवश्यक रूप से जमा करें।
क्रमांक 09
——00000—–
जिले में 352.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
दतिया 02 अगस्त 2021/ अधीक्षक भू-अभिलेख दतिया से प्राप्त जानकारी अनुसार 01 जून 2021 से 02 अगस्त 2021 तक जिले में कुल 352.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें दतिया में 412 मि.मी., सेवढ़ा में 377 मि.मी. और भाण्ड़ेर में 269 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में कुल 340.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें दतिया में 375 मि.मी., सेवढ़ा में 369 मि.मी. और भाण्ड़ेर में 277 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। 02 अगस्त 2021 को जिले में कुल 90.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें दतिया में 133 मि.मी., सेवढ़ा में 50 मि.मी. और भाण्ड़ेर में 88 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। वर्ष आज दिनांक को जिले में कुल 23.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें दतिया में 42 मि.मी., सेवढ़ा में 10 मि.मी. और भाण्ड़ेर में 18 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। उल्लेखनीय है कि जिले कि औसत सामान्य वर्षा 870.8 मि.मी. है।
क्रमांक 10
——00000—–
पी.एम. केयर्स फाॅर चिल्ड्रन योजना से बच्चे होगें लाभान्वित
दतिया 02 अगस्त 2021/ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कोविड – 19 महामारी के कारण 11 मार्च 2020 से महामारी के समाप्त होने तक ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता या जीवित माता/पिता या कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता को खो दिया है के कल्याण, स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की देखभाल, शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य से 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 10 लाख रूपये आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु च्ड ब्।त्म्ै थ्व्त् ब्भ्प्स्क्त्म्छ योजना प्रारंभ की गई है। योजनांतर्गत पात्र बालकों की सूचना प्राप्त होने पर अथवा बालक के परिजन योजना पोर्टल चउबंतमेवितबीपसकतमदण्पद पर अथवा जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास, बाल कल्याण समिति जिला दतिया अथवा अपने निकटतम महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय अथवा चाइल्ड लाईन न0 1098 पर संपर्क कर सकते हैं।
क्रमांक 11
——00000—–



