Breaking दतिया

केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत पलोथर में कलश यात्रा का आयोजन हुआ

दतिया। शासन के निर्देशानुसार केन-बेतवा लिंक परियोजना से लाभांवित ग्रामों में लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिले कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशन में शुक्रवार को ग्राम पंचायत पलोथर में कलश यात्रा का आयोजन किया गया।केन-बेतवा लिंक परियोजना में लांभावित ग्रामों में ग्राम पंचायत पलोथर में कलश यात्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव के नेतृत्व में निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान उन्होंने केन- बेतवा लिंक परियोजना, सुशासन सप्ताह, मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान से होने वाले लाभ से अवगत कराया। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा, ग्राम पंचायत के सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Abhishek Agrawal