
दतिया।श्री रामकथा आयोजन समिति महिला मण्डल की बैठक गुरुवार 18 सितम्बर को महिला मंडल की अध्यक्ष पुष्पा गुगौरिया एवं सुनीता गंधी के आतिथ्य में श्री बिहारी जी मंदिर पर संपन्न हुई।आगामी 3 जनवरी 2026 से आयोजित होने बाले श्रीराम कथा एवं कन्या विवाह आयोजन की जिम्मेदारी श्री रामकथाआयोजन समिति(रज़ि) के महिला मंडल को सौंपी गई है, जिसको लेकर महिला मंडल की बैठक गुरुवार को आयोजित की हुई।बैठक के दौरान महिला मंडल की सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे।बैठक में महिला मंडल के सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि श्रीराम कथा व कन्या विवाह कार्यक्रम के लिए प्रचार-प्रसार हेतु अपनी जिम्मेदारी से पूर्ण प्रयास करेंगे।श्रीराम कथा कार्यक्रम आयोजन के साथ ही श्री राम विवाह व बड़ी माता पूजन कार्यक्रम की तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा हुई। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठकों के आयोजन का दौर लगातार जारी रहेगा।बैठक में रीता मित्तल, सुनैना अग्रवाल,मंजू चउदा, सविता गुप्ता, अर्चना अग्रवाल, अनीता चउदा, सुमन अग्रवाल, वंदना अग्रवाल,मनीष अग्रवाल, अर्चना गुप्ता, रेनू खर्द,अंजली गुगौरिया, संध्या गोस्वामी, रेनू गंधी, मीरा गंधी,रेणु गुप्ता,प्रति साहू, नीलम सोनी,इंदु साहू, आरती साहू,रीना साहू,रीता अग्रवाल,अंजू गुप्ता,कल्पना अग्रवाल, सारिका श्रीवास्तव, अर्चना मोर,सुनीता सेठ,नीरजा परमार आदि शामिल रही।




