
दतिया।पुलिस की मनमानी के किस्से तो अक्सर सुनने को मिल जाते हैं लेकिन एक पुलिस अधिकारी ने अपने दरियादिली से लोगों का दिल जीत लिया है।दतिया जिले के पुलिस विभाग के एक एएसआई गजेन्द्र भार्गव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह एक मानसिक रोगी महिला को खाना खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।जानकारी के अनुसार दतिया जिले के पंडोखर थाना क्षेत्र उड़ीना चौंकी के प्रभारी गजेन्द्र भार्गव है।नवरात्रि में रतनगढ़ माता मंदिर पर ड्यूटी पर तैनात हैं।इसी दौरान उन्होंने एक मानसिक रोगी महिला को चिलचिलाती धूप में घूम रही महिला को देखा। उन्होंने महिला को खाना दिया लेकिन जब गजेन्द्र भार्गव को लगा कि वह मानसिक रोगी महिला खुद से नहीं खा सकती तो उन्होंने कुर्सी पर बैठा कर अपने हाथों से उसे खाना खिलाना और।एएसआई की इस काम की लोगों ने जमकर तारीफ की।सोशल मीडिया विभिन्न प्लैटफॉर्म पर लोगों ने पुलिस अधिकारी के इस कदम की सराहना करते हुए लिखा कि ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर को सैल्यूट, हमें ऐसे और लोगों की जरूरत है।वही महिला पुलिस अधिकारी को आशीर्वाद भी दिया।वही एएसआई गजेन्द्र भार्गव ने बताया कि महिला मानसिक रोगी है।चिलचिलाती धूप में घूम रही थी मैंने महिला को बुलाया और कुर्सी पर बैठा कर खाना खिलाया ।




