Breaking दतिया

थाना चिरूला पुलिस ने रामहुजूर की हत्या करने वाले आरोपी 5000 के इनामी पन्नी उर्फ पन्नालाल को किया गिरफ्तार

*थाना चिरूला पुलिस ने रामहुजूर की हत्या करने वाले आरोपी 5000 के इनामी पन्नी उर्फ पन्नालाल को किया गिरफ्तार*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड़ जी के मार्गदर्शन श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल सिंह मौर्य,एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री सुमित अग्रवाल जी के निर्देशन में थाना चिरूला अंतर्गत ग्राम डगरयी मे अपने भाई रामहुजूर पाल की हत्या करने वाले आरोपी 5000 के इनामी पन्नी उर्फ पन्नालाल पाल पुत्र किशन लाल पाल निवासी ग्राम लरायटा को चिरूला पुलिस ने कलापुरम चौराहे के पास डगरयी रोड से किया गिरफ्तार आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा आरोपी को दतिया जेल भेजा गया आरोपी मृतक का खास भाई लगता है

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी चिरूला शशांक शुक्ला ,आर. 320 राहुल गुर्जर ,आर.383 राजेश्वर भदोरिया, आर. 445 कपिल, आर.72 धर्मेंद्र यादव, आर.112 योगेंद्र ,आर.816 राकेश, आर.912 अनूप, म.आर.343 रोशनी ,म.आर.776 मोनिका रावत की सराहनीय भूमिका रही

hindustan