Breaking दतिया

पौधारोपण करना पुनीत कार्य है -डॉ नरोत्तम मिश्रा 

जल गंगा संदर्भ अभियान में पूर्व गृहमंत्री डॉ मिश्रा शामिल हुए

—————————————————————-

दतिया।मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पहुंचे माई कृपा निवास पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इसके पश्चात पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचकर माई के दर्शन कर भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक कर पूजा अर्चना की इसके पश्चात पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया प्रशासन के द्वारा आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आम का पौधा रोपण किया और पार्क में पूर्व में लगाए हुए पौधों को पानी डाला पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा पौधों का महत्व क्या होता है यह सब आपको हमको देखने का मौका कोरोना के समय पर मिला कि व्यक्ति के जीवन में पौधों का क्या महत्व होता है पौधारोपण करना एक पुनीत कार्य है हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम 10 पौधे तो लगाना चाहिए और लगे हुए पौधों को समय-समय पर पानी भी देना चाहिए जब पौधे बड़े हो जाएंगे और आपको छाया देंगे तब आपके मन को बड़ा आनंद महसूस होगा कि हमारे लगाया हुए पौधा हमारे घर आंगन को और हमको स्वच्छ वातावर्ण दे रहे।कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर कलेक्टर संदीप कुमार माकिन एवं आला अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल ने जल गंगा संवर्धन अभियान की रूपरेखा से कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों एवं नागरिकों केा अवगत कराया गया।करेरा विधायक श्री खटीक ने जल गंगा संवर्धन अभियान पर अपने विचार साझा किए एवं समस्त लोगों को इस अभियान में जनभागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।कार्यक्रम में पधारे सेवढा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि मनुष्य जल के महत्व एवं उसके संरक्षण के लिए सबसे पहले अपने स्तर पर सुधार लाए और उसका दुरूपयोग न करें।

इसके बाद कार्यक्रम को अंतिम गति देते हुए मंच का संचालन कर रहे व्याख्याता मनोज द्विवेदी ने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया और नवसंवत्सर, चैतीचांद, चैत्र नवरात्रि की बधाइयां एवं शुभकामनाऐं दी। इसके पश्चात पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा रामजी वाटिका रिसोर्ट में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल हुए इसके पश्चात पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सिंधी समाज के आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए इसके पश्चात पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा डॉ राजू त्यागी के द्वारा किला चौक स्थित पार्क में पक्षियों के लिए दाना पानी के कार्यक्रम में शामिल हुए इसके पश्चात पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा झांसी बायपास रोड पर भोजबाल समाज के होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर कुशवाहा सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल करैरा विधायक रमेश खटीक भाजपा जिला मंत्री अतुल भूरे चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेगुला जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश यादव नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सैना मंडल अध्यक्ष पुनीत टिलवानी मंडल अध्यक्ष डॉ राजू त्यागी मंडल उपाध्यक्ष आकाश भार्गव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थलों पर मौजूद रहे।

Abhishek Agrawal