Breaking दतिया मध्यप्रदेश

सेंवढ़ा सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने से धुस्त हुआ बड़ा पुल


सेंवढ़ा विधायक कुं घनश्याम,दतिया कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर सेंवढ़ा सिंध नदी सनकुआधाम पहुचे। पहुचे ही हेलीकॉप्टर के द्वारा रेस्क्यू कर 7 लोगों की बचाई जान
आपको बता दें सेवड़ा सनकुआ सिंध नदी पर करीब 30 फिट ऊँचा पुल स्थित था। जलस्तर बढ़ने से 30 फिट ऊँचा पुल पानी की लहरों में बहगया।
जलस्तर को देखने पहुँचे हज़ारों आम लोग।
आपको बता दें मड़ीखेड़ा बांध के 10 फाटक खोले गए थे।
केवल इतना ही नहीं सुबह 15 मीटर जल स्तर बढ़ चुका था।
आपको बता दें लगभग 4 या 5 मीटर जल का स्तर अभी और बढ़ सकता है।
जानकारी के अनुसार जलस्तर माप अधकारी अजीत सिंह ने बताया के लगभग मड़ीखेड़ा बाँध से 15 मीटर जल स्तर की माप होचुकी थी। आपको बता दें इसे भी अधिक जल बढ़ने की संभावना है।
सेंवढ़ा एसडीएम अनुराग निंगवाल,एसडीओपी उपेन्द्र दीक्षित, तहशीदार शाहिल खान,नायब तहशीलदार कल्पना कुशवाहा, नायब तहशील दार सुनील वर्मा ,सेंवढ़ा थाना प्रभारी रत्नेश यादव एवं नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों ने बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया सेंवढ़ा सिंध नदी के पुल पर पहुंचते ही बेरी गेट एवं नदी के दोनों साईट पुलिस तैनात किया।
सेंवढ़ा से रामबाबू जाटव की रिपोर्ट।

hindustan