
दतिया।जिला न्यायालय की विधिक सेवा प्राधिकरण लोक अदालत के निर्देश पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई।दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दतिया के कुशल नेतृत्व में यातायात प्रभारी सूबेदार नईम खान ने मंगलवार को शहर के मुख्य मार्गों झांसी चुंगी, राजगढ़ चौराहा, कलापुरम चौराहा, सीता सागर बायपास पर यातायात पुलिस बल के साथ आकस्मिक चेकिंग के दौरान 35 से अधिक वाहनों को चेक किया एवं ओवर लोड सवारी एवं दस्तावेज न होने पर ऑटो, ओमनी, इको कार, बस, मैजिक वाहन को जप्त कर थाना परिसर में रखा गया जिनके विरुद्ध शासन के निर्देशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।चेकिंग के दौरान प्राथमिक उपचार किट, अग्निशमन यंत्र, वाहनों के दरवाजे, दस्तावेज, चालक का लाइसेंस, ओवर लोड सवारी न होना आदि चेक किए।बस चालकों एवं ऑटो चालकों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के 18 बिंदु एवं यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया।यातायात पुलिस का सभी स्कूल बस चालको एवं ऑटो चालकों से अपील कि, वह बच्चों को वाहन में ओवरलोड परिवहन न करें। यातायात पुलिस दतिया द्वारा निरन्तर चेकिंग कर नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।कार्यवाही के दौरान–यातायात प्रभारी सूबेदार नईम खान,प्रधान आरक्षक रवींद्र यादव, आर. संजीव,आर. विनोद, आर. अशोक,आर. चालक दिनेश, आर.चालक पदम एवं हमराह फोर्स मौजूद रहा।




